दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत नागरथ चौक पर आज सुबह एक कार और ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई सवारियों को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विक्टोरिया अस्पताल भेजा। वहां सभी का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (क्रमांक एमपी 20 सीएच 2913) और ई-रिक्शा आमने-सामने से आ रहे थे, तभी नागरथ चौक पर उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए और मौके पर भगदड़ मच गई।
पुलिस ने दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है।
Tags
jabalpur