Jabalpur News: पैर पर चढ़ा भारी वाहन, युवक की हालत देखकर राहगीरों के उड़े होश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित बिलहरी में एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेरा सिंह नामक युवक जो मास-मटन की दुकान में सप्लाई का काम करता है, रात के समय सप्लाई काम से लौट रहा था। इस दौरान बिलहरी के पास किसी भारी वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले तो शेरा सिंह को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन का एक चक्का शेरा के पैर से गुजर गया, जिससे उसका पैर बुरी तरह कुचल गया।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शेरा के पैर की हालत देखकर उनकी रुह कांप उठी। कई लोग तो इस दृश्य को देख कर चीख पड़े। हादसे में शेरा के एक पैर के अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शेरा सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post