Jabalpur News: जबलपुर जिला अस्पताल में हाईटेक 2D ईको मशीन, हार्ट पेशेंट की जांच अब मुफ्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में अब हार्ट पेशेंट के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अस्पताल में हाईटेक 2D ईको मशीन लगाई गई है, जिससे मरीजों को हृदय संबंधी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

हार्ट मरीजों को मिलेगी राहत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार, यह माइंड्रे कंपनी की उन्नत श्रेणी की मशीन है, जो हृदय की विस्तृत जांच में सक्षम है। खासतौर पर सर्जरी से पहले आवश्यक ईको जांच अब आसानी से यहीं करवाई जा सकेगी।

नवजातों के लिए भी उपयोगी

मशीन की खासियत यह है कि इसमें लगे विशेष प्रॉब की मदद से नवजात और छोटे बच्चों के जन्मजात हृदय रोगों की भी जांच संभव होगी। यह सुविधा अस्पताल के आईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

समय और पैसे की होगी बचत

इस नई सुविधा से मरीजों का समय और पैसा दोनों बचेंगे, साथ ही उन्हें जिला अस्पताल में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। यह जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण सुधार है, जो आम जनता को सुलभ और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

क्या है 2D ईको मशीन?

2D ईको मशीन हार्ट की संरचना और कार्यप्रणाली की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाला एक अल्ट्रासाउंड स्कैनर है। इसे 2D इकोकार्डियोग्राफी या हार्ट सोनोग्राम भी कहते हैं।

कैसे काम करती है?

अल्ट्रासाउंड तरंगें हृदय की अंदरूनी संरचनाओं से टकराकर वापस आती हैं।

यह तरंगें कंप्यूटर स्क्रीन पर हृदय की चलती हुई छवियां बनाती हैं।

इस छवि को इको कार्डियोग्राम कहा जाता है, जिससे डॉक्टर हृदय की कार्यप्रणाली को बारीकी से देख सकते हैं।

यह सुविधा जबलपुर जिले के हजारों हार्ट पेशेंट्स के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे वे आसानी से मुफ्त जांच का लाभ उठा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post