Jabalpur News: जबलपुर में बनेगी हाईटेक गौशाला, 19 फरवरी को CM करेंगे भूमि पूजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उमरिया ग्राम में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। 53 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस अत्याधुनिक गौशाला का भूमि पूजन 19 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

इस हाईटेक गौशाला की लागत करीब 10 करोड़ रुपए होगी और इसमें कुल 10 हजार गौवंश को सुरक्षित आश्रय देने की योजना है। वर्तमान में यहां पहले से ही तीन हजार गौवंश रह रहे हैं। इस परियोजना से जबलपुर शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को राहत मिलेगी और राहगीरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

सोमवार शाम 5 बजे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। महापौर ने बताया कि यह गौशाला शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगी और आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान देगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे के दौरान अन्य विकास परियोजनाओं का भी भूमि पूजन किया जाएगा। यह परियोजना जबलपुर शहर को पशु संकट से मुक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post