Gwalior News: तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने हवलदार को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में बुधवार सुबह एक लोडिंग वाहन ने चौराहे पर तैनात हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। चीख-पुकार सुनकर चालक ने गाड़ी रोकी, लेकिन मौके से फरार हो गया।

CCTV में कैद हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा सुबह 5 बजे सागरताल चौराहे पर हुआ, जब हवलदार राकेश शर्मा ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक लोडिंग वाहन तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आया और हवलदार को जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है, जिसके आधार पर आरोपी चालक की तलाश जारी है।

देखते रहे लोग

हवलदार राकेश शर्मा करीब 10-15 मिनट तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। इस दौरान कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

ग्वालियर में पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की यह पहली घटना नहीं है। 6 महीने पहले चेतकपुरी गेट पर भी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर बोनट पर लटका लिया था। अब तक उस मामले में भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, "CCTV फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post