दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर बाघ बर्दिया हनुमान मंदिर के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार यज्ञ भान शाह (44) अपनी पत्नी और अन्य परिजन के साथ छिंदवाड़ा से सुरलाखापा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में यज्ञ भान शाह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल सविता पति यज्ञ भान शाह (40) और नीलेश पिता खुबान शाह उइके (35) को 108 एम्बुलेंस की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक (HR55AP7096) को जब्त कर लिया। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यज्ञ भान शाह अमरवाड़ा के तेंदनी गांव में पटवारी के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।