दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने मृत पति के साथ तीन दिन तक इस भ्रम में रही कि वह सो रहे हैं। रविवार रात जब मृतक के भाई घर पहुंचे, तब यह रहस्य खुला कि उनके भाई की तीन दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी गोरा बाजार थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
मृतक रमेश वाल्मीक (55) कैंट बोर्ड में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे और हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी कोई संतान नहीं थी और वह अपनी पत्नी ललिता के साथ बिलहरी में किराए के मकान में रहते थे। रमेश के दो छोटे भाई गोरा बाजार में रहते थे और रमेश रोज काम पर जाने से पहले उनके पास आते थे।
पत्नी ने समझा कि पति सो रहे हैं
रमेश के भाई सोम ने बताया कि 13 फरवरी से न तो रमेश ड्यूटी गए थे और न ही घर लौटे थे। सोम ने अपने भाई को कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद था। रविवार रात को संदेह होने पर सोम रमेश के घर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी ललिता बैठी हुई थी। सोम ने ललिता से पूछा कि रमेश तीन दिन से ड्यूटी क्यों नहीं गए और उनका फोन क्यों बंद है, तो ललिता ने कहा कि रमेश सो रहे हैं
जब सोम ने कमरे में जाकर रमेश को उठाने की कोशिश की, तो पाया कि उनकी मौत हो चुकी थी और शरीर में सड़न शुरू हो गई थी। सोम ने तुरंत समझ लिया कि रमेश की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी।
मानसिक अस्वस्थता और घटना का असर
मृतक के भाई ने बताया कि ललिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और घर का सारा काम रमेश ही किया करते थे। तीन दिन से घर में कोई खाना भी नहीं बना था, और ललिता भूखी थीं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गोरा बाजार थाने के सब इंस्पेक्टर बीएस मरावी ने बताया कि रमेश पिछले कुछ सालों से हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज चल रहा था।