दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सुशील यादव और उसकी 50 वर्षीय पत्नी रमा बाई के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बीती रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो इतना बढ़ गई कि गुस्से में आकर सुशील ने फावड़े से रामा बाई पर वार कर दिया।
दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर अपना गुजारा करते थे। उनके बच्चे अलग रहते थे, जिससे घर में केवल दोनों ही मौजूद होते थे। पड़ोसियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े की आवाजें रोज सुनाई देती थीं, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह विवाद इतना भयानक रूप ले लेगा।
घटना वाली रात को भी दोनों के बीच बहस शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुशील ने पास में रखा फावड़ा उठाया और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे रमा बाई गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति सुशील यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि घरेलू हिंसा किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है। आए दिन ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जहां मामूली विवाद भी खून-खराबे में तब्दील हो जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके आसपास इस तरह की घरेलू हिंसा के मामले हो रहे हों, तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि किसी की जान बचाई जा सके।