Jabalpur News: त्रिपुरी चौक से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के त्रिपुरी चौक पर नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटाया। बस स्टॉप के सामने टपरा और शेड लगाकर बनाई गई पान की दुकानों को हटाया गया, जो अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे।

यह अवैध दुकानें शाम होते ही अहाते में बदल जाती थीं, जहां नशे में धुत लोग राहगीरों से विवाद करते और महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएँ बढ़ रही थीं। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि शराब दुकान के आसपास कई अघोषित अहाते खुल गए थे, जिन्हें चिह्नित कर हटाया जा रहा है। इससे आम लोगों को हो रही परेशानी कम होगी और सड़कों पर शराब पीने की समस्या से निजात मिलेगी।

नगर निगम के अतिक्रमण दल प्रभारी ने कहा कि शहर के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा। इसी मार्ग पर अन्य अवैध कब्जों को भी चिह्नित किया गया है, जिन्हें जल्द ही हटाया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post