दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के आह्वान पर वर्ष 2025 को संगठन संघर्ष वर्ष के रूप में समर्पित किया गया है। इसी कड़ी में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जबलपुर शहर में व्यापक वार्ड भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना और जनसमस्याओं से रूबरू होना है।
इस कार्यक्रम की प्रभावी योजना एवं क्रियान्वयन हेतु 25 फरवरी 2025, शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यालय, बलदेवबाग में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। बैठक में कांग्रेसजनों से सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है ताकि आगामी वार्ड भ्रमण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यह वार्ड भ्रमण कार्यक्रम संगठन की जड़ों को और मजबूत करने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को नजदीक से समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस बैठक में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
Tags
jabalpur