दैनिक सांध्य बन्धु दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 241 रन पर सिमट गई। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन (76 गेंद) बनाए। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 46 रन (77 गेंद) की धीमी पारी खेली। कप्तान बाबर आजम 23 रन (26 गेंद) ही बना सके।
पाकिस्तान की पारी का अंत खुशदिल शाह (36 रन, 39 गेंद, 2 छक्के) ने थोड़ा तेज़ किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को झटका दिया।
हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को भी 1-1 सफलता मिली।
अब भारत को 242 रन बनाने होंगे। पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार लग रही है, ऐसे में भारतीय टीम के पास इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करने का अच्छा मौका है।