दैनिक सांध्य बन्धु बीना। कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना मिली, बीना रेलवे जंक्शन पर कामायनी एक्सप्रेस को रोका गया और ट्रेन की सर्चिंग शुरू की गई। करीब डेढ़ घंटे से सर्चिंग जारी है, जिसमें आरपीएफ, जीआरपी और बीना पुलिस के कर्मचारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता भोपाल को भी सूचित किया गया है। यह ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में कुंभ के बाद से कामायनी एक्सप्रेस अब कटनी के बजाय झांसी होते हुए यात्रा कर रही है।
Tags
madhya pradesh