दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हुई भर्तियों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा की जाएगी। विवि की ओर से दिए गए इस बयान पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने कहा है कि जिस भी व्यक्ति को नियुक्तियों से संबंधित कोई शिकायत हैं, वे एक सप्ताह के भीतर अपनी शिकायत कमेटी के सामने पेश करें।
कमेटी दो माह के भीतर जांच पूरी करके अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली सुनवाई पर अपनी रिपोर्ट पेश करे। डिवीजन बेंच ने ये निर्देश जबलपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित साहू व 4 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर दिए। इन मामलों में रादुविवि द्वारा बैकलॉग पदों पर की गईं नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। सुनवाई के दौरान रादुविवि प्रशासन की ओर से कहा गया कि उन्हें नियुक्तियों में गड़बड़ी से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं।
ऐसे में जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज भी शामिल होंगे। रादुविवि की ओर से जांच रिपोर्ट पेश करने चार माह का समय मांगा गया, लेकिन बेंच ने उन्हें दो माह का समय देकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
Tags
jabalpur