Jabalpur News: राजस्व वसूली के लिए जबलपुर नगर निगम की सख्ती, बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर नगर निगम ने राजस्व वसूली अभियान के तहत बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर संभाग क्रमांक 15 में अपर आयुक्त (वित्त) प्रशांत गोटिया की विशेष उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गई।

नगर निगम ने महाराजपुर वार्ड में माया जैन की संपत्ति में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक पर ₹1,48,992 के बकाया कर को लेकर कार्रवाई की। वार्ड क्रमांक 76 में दिलशाद कुरैशी पर ₹57,692 और नायाम मोहम्मद पर ₹1,40,640 की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी किया गया। वहीं, वार्ड क्रमांक 73 में मणि गोयल पर ₹1,81,000 के बकाया कर को लेकर कुर्की की कार्रवाई की गई।

नगर निगम ने सभी बकायेदारों को तीन दिवसीय नोटिस जारी किया है। इसके अलावा, संभागीय अधिकारी और राजस्व अमला घर-घर जाकर बकाया करों की वसूली कर रहे हैं। इस अभियान के तहत बड़े बकायेदारों की संपत्तियों की कुर्की के साथ-साथ नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं की गई तो अंतिम कुर्की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post