दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जिला सचिव पूनम तिवारी के निज निवास पर संपन्न हुई।
बैठक में संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने, समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक पंडित रीना दीक्षित ने की। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्रीमती सोनल तिवारी, संभागीय महासचिव कंचन तिवारी, संभागीय संयोजक गीता अवस्थी, जिला सचिव सविता रेनू उपाध्याय, अनुभा दुबे, सुधा मिश्रा, रेखा तिवारी, ज्योति शुक्ला, रुचि मिश्रा, निशा तिवारी और श्रद्धा तिवारी आदि की उपस्थिति रहीं।
Tags
jabalpur