दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने 246.54 करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही वर्चुअल माध्यम से इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर चुके हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिसमें भव्य प्रवेश और निकास द्वार, अत्याधुनिक यात्री सुविधाएँ और आकर्षक डिज़ाइन शामिल होंगे। नए डिज़ाइन में स्टेशन के सामने भेड़ाघाट और धुआंधार का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा।
ये होंगी प्रमुख सुविधाएँ
प्लेटफॉर्म: दो नए प्लेटफॉर्म जोड़े जाएंगे, जिससे कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी।
एयर कंडीशनर रूफ प्लाजा: 75 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा।
आधुनिक कनेक्टिविटी: एक प्लेटफॉर्म से दूसरे तक जाने के लिए 24 एसकेलेटर और सबवे की सुविधा दी जाएगी।
आरामदायक वेटिंग एरिया: यात्रियों के लिए एयर कंडीशनर वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे।
पार्किंग सुविधा: स्टेशन पर दो मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा, जिससे पार्किंग की समस्या समाप्त होगी।
30 महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस विकास के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा। रेलवे को यह काम 30 महीने में पूरा करना होगा।