Jabalpur News: शादी समारोह के दौरान होटल से जेवरात चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विवाह समारोह की खुशियों के बीच चोरी की वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झांसी की रहने वाली श्रीमती योगिता सिंह गहलोत (45 वर्ष) धनपुरी, शहडोल से अपनी बहन की शादी में जबलपुर आई थीं। वह दत्त रेसीडेंसी के कमरा नंबर 410 में ठहरी थीं, जहां उनके साथ उनके भाई राजेश कश्यप और अभिषेक राजपूत भी मौजूद थे।

सुबह जब हल्दी समारोह चल रहा था, तभी उनके टाली बैग से सोने-चांदी के जेवरात, हार, पायल और कान का झाला चोरी हो गए। जब योगिता कमरे में लौटीं और नहाने के लिए कपड़े निकालने लगीं, तब उन्होंने जेवरात गायब पाए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में योगिता की बहन के ड्राइवर सोनू और अली को उनके कमरे की ओर जाते हुए देखा गया, जिससे उन पर शक गहराया। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post