MP News: ग्वालियर में 8वीं के छात्र का अपहरण, बदमाश वैन में खींचकर ले गए, पुलिस चेकिंग देख मुरैना में छोड़कर भागे

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर/मुरैना। ग्वालियर में कोचिंग जा रहे 8वीं के छात्र कुणाल राजपूत (13) का शनिवार शाम बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उसे वैन में डालकर मुरैना की ओर भागे, लेकिन रास्ते में छौंदा टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग देख डर गए और बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

कैसे हुआ अपहरण?

घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। कुणाल, जो अभिनव विद्या मंदिर का छात्र है, रोज की तरह लक्ष्मण तलैया स्थित गुरुकुल एकेडमी में कोचिंग के लिए साइकिल से निकला था। जब वह शब्द प्रताप आश्रम के पास पहुंचा, तो पीछे से एक सफेद वैन आकर रुकी। उसमें बैठे बदमाशों ने कुणाल को जबरदस्ती अंदर खींच लिया और मुरैना की ओर भाग निकले।

बच्चे को छोड़कर भागे बदमाश

मुरैना के छौंदा टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग चल रही थी। आगे नाकाबंदी देख बदमाश घबरा गए और कुणाल को टोल प्लाजा से पहले ही छोड़कर फरार हो गए। बच्चा पैदल ही टोल प्लाजा पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों को पूरी घटना बताई।

पिता को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने दी जानकारी

टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कुणाल के पिता फूल सिंह राजपूत को फोन कर बताया कि उनका बेटा मुरैना टोल प्लाजा पर सुरक्षित है। सूचना मिलते ही वे ग्वालियर से मुरैना पहुंचे।

परिवार का कहना है

कुणाल के पिता फूल सिंह राजपूत, जो ग्वालियर में एक समाचार पत्र में अकाउंटेंट हैं, ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो पहले विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने घर और कोचिंग सेंटर से पुष्टि की, तब पता चला कि बच्चा कोचिंग तक पहुंचा ही नहीं था। इसके बाद वे मुरैना के सिविल लाइन थाने पहुंचे।

पुलिस की कार्रवाई

मुरैना पुलिस बदमाशों की पहचान और उनके इरादों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह किसी फिरौती की साजिश थी या कोई अन्य आपराधिक गिरोह इसमें शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post