Gwalior News: प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण, बदमाशों ने 2 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा, नाकाबंदी के बाद छोड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां चार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर लिया। उसे कार में बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक घुमाते रहे और बेरहमी से मारपीट की। मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम टाइगर चौक का है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शहरभर में नाकाबंदी कर दी, जिससे डरकर आरोपी कारोबारी को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए।

लेन-देन के विवाद में रची साजिश

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी गिर्राज डंडोतिया का कुछ लोगों से पैसों का लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अरविंद गुर्जर और शेरू गुर्जर उर्फ शशांक का फोन आया। दोनों ने उन्हें धमकाया और विरोध करने पर उठाने की चेतावनी दी। डर के कारण गिर्राज ने अपने मामा को बुला लिया।

इसी बीच, अरविंद और शेरू अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। आते ही उन्होंने गिर्राज पर हमला कर दिया और जब उनके मामा ने विरोध किया तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद कारोबारी को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए।

नाकाबंदी देख छोड़कर भागे आरोपी

बदमाश लगातार कार में घुमाते हुए गिर्राज को पीटते रहे। जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने शहरभर में नाकाबंदी कर दी। बदमाशों ने पुलिस की सक्रियता को भांप लिया और घबराकर कारोबारी को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post