Jabalpur News: चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले हत्यारे गिरफ्तार

अभिषेक रजक
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अजय रजक (34), निवासी गायत्रीनगर गुजराती मोहल्ला, ने थाना गढ़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गत शाम रिश्तेदार राजा रजक की बारात में नब्बे क्वार्टर, शक्तिनगर गढ़ा आया था। शादी समारोह के दौरान घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया। रात करीब 11:30 बजे अर्जुन रजक अपने भाई करन रजक के साथ वहां आया और अभिषेक रजक (19) की ओर इशारा कर उसे निशाना बनाया। करन रजक ने अभिषेक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अभिषेक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों करन रजक (18) और अर्जुन रजक (20), निवासी शारदा चौक गढ़ा, को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत 20 फरवरी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post