दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जिसमें 19 वर्षीय फैसल अंसारी और उसके साथी सोनू अंसारी पर राजा नामक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। पुलिस के अनुसार, यह घटना गाजीनगर में हुई, जब फैसल और सोनू के पास फोन पर सूचना आई कि राजा ने सोनू के छोटे भाई का मोबाइल रख लिया है और वापस नहीं कर रहा है। इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से राजा के पास पहुंचे और उसे मोबाइल लौटाने के लिए कहा।
फैसल अंसारी ने पुलिस को बताया कि जब उसने राजा से मोबाइल वापस करने को कहा, तो राजा ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब फैसल ने गालियों का विरोध किया, तो राजा ने चाकू से उसे हमला कर दिया। फैसल ने पीछे हटने की कोशिश की, लेकिन चाकू उसके पेट में दाहिने हिस्से में लग गया। राजा ने फिर से हमला किया, जिसे फैसल ने अपने हाथ से रोका, जिससे उसके बाएं हाथ में चोट आई। इस बीच, सोनू अंसारी ने बचाव किया, तो राजा ने उसे भी चाकू से हमला कर दिया और उसके बाएं सीने के निचले हिस्से में चोट पहुंचाई। इसके बाद राजा मौके से फरार हो गया।
घायल फैसल और सोनू को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।