दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत बस क्रमांक (MH40 CM4579) और तूफान कार क्रमांक (KA49M5054) का एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी कर्नाटक के मंगलौर जिले के बताए जा रहे है, मृतकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है।
घटना सुबह 4:30 की है जिसमें तूफान कार में 8 यात्री प्रयागराज से कुंभ दर्शन से वापस लौट रहे थे और बस कटनी की ओर जा रही थी तूफान कार में सवार कुल 8 लोगों में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई 2 घायल हुए है जिसमें से 1 व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और 1अन्य व्यक्ति को मामूली चोटे आई है जिसको इलाज उपरांत सिहोरा लाया जा रहा है।बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है (मृतकों एवं घायलों में सभी पुरुष है)
सड़क दुर्घटना की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के छह श्रद्धालुओं की सिहोरा के पास खितौला थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना पर तत्काल ही कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री आनंद कलादगी,एसडीएम श्री श्री रूपेश सिंघई, तहसीलदार श्री शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और शवों को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा।
कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है,जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।