MP News: प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी!, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु देवास। मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे 3000 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है। फिलहाल इस योजना के तहत 1250 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, लेकिन भविष्य में इस राशि में बढ़ोतरी की जाएगी।

1553 करोड़ रुपये की राशि हुई ट्रांसफर

देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1553 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने कहा,

"मेरी लाड़ली बहनें आत्मनिर्भर बनें, सम्मान से जीवनयापन करें और प्रदेश के हर घर में खुशहाली आए, यही हमारा ध्येय है।"

देवास में विकास कार्यों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने देवास जिले में 144.84 करोड़ रुपये की लागत से 53 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर गांव में सिंचाई और पेयजल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटीबद्ध है।

रोजगार और निवेश को लेकर बड़ा जोर

मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस की सरकार में विकास कार्य ठप थे। राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस खत्म कर दी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post