दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बादशाह हलवाई मंदिर के पास टैगोर नगर भट्टा मोहल्ला बस्ती को खाली कराने की साजिश का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने भू माफिया और पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि सालों से रह रहे गरीब और आदिवासी परिवारों के झोपड़े तोड़े जा रहे हैं, लोगों को धमकाया जा रहा है, और उनके मवेशियों पर भी हमले किए जा रहे हैं।
पीपुलपीस फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि भू माफिया विवेक त्रिपाठी और उसके गुर्गे बस्ती को खाली कराने के लिए लगातार अत्याचार कर रहे हैं। यहां तक कि हनुमान मंदिर को भी तुड़वा दिया गया है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन रसूखदार आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बस्तीवासियों का आरोप है कि हाल ही में आरोपी रामरतन यादव, ईशू यादव, मुकेश यादव और सेना के कुछ सिपाहियों ने बस्ती में तोड़फोड़ कर 50 से ज्यादा पेड़ काट दिए। इससे पहले भी मंदिर और गौशाला को निशाना बनाया गया था। अंधी बुजुर्ग महिला के घर में तोड़फोड़ और अभद्रता के आरोप भी लगाए गए हैं।
मामले की शिकायत गौरीघाट थाना, सीएसपी गोरखपुर, एसपी और अजाक थाने में की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बस्तीवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे भोपाल जाकर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे। लगातार हो रहे उत्पीड़न से क्षेत्र में भय का माहौल है।