दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शनिवार को एक युवक फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंच गया। युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का फर्जी आईडी कार्ड और हाथ में वॉकी-टॉकी थी। पुलिस को शक हुआ और उसे तुरंत पकड़कर महाकाल थाने भेज दिया गया।
कैसे लगाई सुरक्षा में सेंध?
शनिवार को मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए थे। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसी बीच, एक कोट-पैंट पहने युवक को पुलिस अधिकारियों के बीच घूमते देख एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को शक हुआ। जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया।
हालांकि, जब अधिकारियों ने गहराई से जांच की, तो मामला संदिग्ध लगा और युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
युवक के पास से क्या बरामद हुआ?
पुलिस तलाशी में युवक के पास से –
✅ मध्य प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन भोपाल का फर्जी आईडी कार्ड
✅ नाम: सिद्धार्थ जैन, पद: प्रोटोकॉल ऑफिसर, आईडी नंबर: 2908527
✅ मध्य प्रदेश शासन का स्टिकर लगा वॉकी-टॉकी
पुलिस कर रही जांच, साजिश की आशंका
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताने की कोशिश कर रहा है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक का इरादा क्या था और वह किस नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच हो रही है कि फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी उसे कहां से मिली। सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं।