Jabalpur News: देर रात बदमाशों ने घर और कार पर किया पथराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के शहीद गुलाब सिंह वार्ड सैनिक सोसायटी स्थित बदनपुर इलाके में देर रात अज्ञात युवकों द्वारा पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। लगभग छह बदमाशों ने पहले जिला सत्र न्यायालय में रीडर रविंद्र सिंह यादव के घर पर पत्थर और शराब की बोतल फेंकी। इसके बाद उन्होंने आगे बढ़ते हुए एक किराना दुकान के सामने खड़ी आर्टिका कार पर भी पत्थर मारकर उसके शीशे तोड़ दिए।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित पक्ष के कमल मंगलानी ने तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post