Jabalpur News: लाइन सुधारते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के माढाखोर समनापुर ग्राम में एक 40 वर्षीय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कौशल किशोर पिता बलराम सिंह मार्को विद्युत विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। वह लाइन सुधारने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post