दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा तिलसानी, तहसील कुंडम में बड़ी कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आवेदक दमनीत सिंह, जो गुरु नानक वेयरहाउस हंसापुर पड़वार रोड तहसील कुंडम जिला जबलपुर का संचालन कर रहे हैं, ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से शिकायत की थी कि शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले द्वारा उनके वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं के स्टॉक की कमी को सही करने के एवज में 92,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 फरवरी को कार्यालय में रिश्वत की पहली किश्त 50,000 रुपये लेते समय प्रदीप पटले (40 वर्ष, शाखा प्रबंधक) और शैलेष बिसेन (31 वर्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर, आउटसोर्स कर्मी सेडमैप कंपनी) को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 12, 13(1)B और 13(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित लोकायुक्त जबलपुर की टीम मौजूद थी।