Mahakumbh 2025 :प्रयागराज कुंभ के चलते सतना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रशासन अलर्ट


दैनिक सांध्य बन्धु सतना ।
 प्रयागराज कुंभ मेले के चलते सतना रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद और डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने रविवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। शनिवार को स्टेशन पर हजारों यात्रियों की मौजूदगी के कारण ट्रेन के आगमन पर अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। कमिश्नर ने रेलवे अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म 1 और 2 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, जिससे मैहर, चित्रकूट और सतना जंक्शन पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


ट्रेन रद्द, यात्रियों को सलाह

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार को रीवा-आनंद विहार ट्रेन को रद्द कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनें पहले से ही यात्रियों से भरी होती हैं, जिससे रीवा से आने वाली ट्रेन पर अतिरिक्त दबाव बढ़ जाता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और निर्धारित समय पर यात्रा करने की अपील की है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, एसपी, रेलवे अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post