Indore News: पेवर्स ब्लॉक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के धार रोड स्थित जवाहर टेकरी इलाके में बुधवार शाम एक पेवर्स ब्लॉक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन टैंकर पानी डालकर आग बुझाई। दमकल विभाग के एसआई रूपचंद पंडित के अनुसार, आग आइल (तेल) के ड्रम के पास लगी थी, जिससे ड्रम में आग फैलने से स्थिति गंभीर हो गई थी।

चंदन नगर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी आग लगते ही तुरंत बाहर निकल गए थे, जिससे जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में इंटरलॉकिंग टाइल्स और पेवर्स ब्लॉक बनाए जाते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में आइल के ड्रम भी रखे गए थे, जिसके चलते आग लगने पर धुएं का गुबार उठता दिखा। फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post