दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। माखननगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रीतम बावरिया को बुधवार को अचानक लाइन अटैच कर दिया गया। यह कार्रवाई एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर की गई, जिसे थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने लागू किया। हालांकि, अभी तक प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने इस कार्रवाई की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की वजह बताने से इनकार कर दिया।
एक दिन पहले जुआरियों पर की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक प्रीतम बावरिया लंबे समय से माखननगर थाने में पदस्थ थे। एक दिन पहले ही उन्होंने जुए के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
पहले मामले में बागड़ा रोड तलैया के पास से सुनील पिता रमेश (27), बृजेश पिता बादामी लाल बेलिया (35), और राजेश पिता तुलसीराम (50) को पकड़ा गया था। इस दौरान ₹1,650 भी जब्त किए गए।
दूसरी कार्रवाई ग्वाल बाबा के पास की गई, जहां से समीर खान (25), गणेश ऊईके (26), सुनील कहार (21), और सन्नी निवासी माखननगर को गिरफ्तार किया गया था।
Tags
madhya pradesh