Morena News: घर के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। जिले के बालाजी नगर इलाके में शुक्रवार शाम बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना का CCTV फुटेज रविवार को सामने आया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है।

घटना के पीड़ित पवन डंडोतिया का आरोप है कि उन्होंने शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

बालाजी नगर के निवासियों के अनुसार, लूट, चोरी और फायरिंग जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

इस पूरे मामले पर मुरैना CSP दीपाली चंदोलिया ने कहा, "अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था। थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं, लेकिन मैं इस मामले को गंभीरता से दिखवाती हूं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post