दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर 16 वर्षीय किशोर पर हमला करने का मामला सामने आया है।
माढ़ोताल निवासी कृष्णा केवट (16 वर्ष), जो 11वीं कक्षा का छात्र है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 4 बजे वह अपने दोस्तों कुनाल चौधरी और यश बर्मन के साथ चुंगी नाका की ओर फुल्की खाने जा रहा था। इसी दौरान लक्ष्मी वेल्डिंग के सामने अन्नू उर्फ सुमित और विजय चौधरी बैठे थे।
दोनों युवक अचानक कृष्णा और उसके दोस्तों के पास आए और गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच अन्नू ने कृष्णा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों आरोपियों ने एक राय होकर हाथ में पहने कड़े से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
जब कुनाल चौधरी बीच-बचाव करने आया, तो आरोपियों ने उसके कान के पास भी कड़े से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने कृष्णा, कुनाल और यश बर्मन को मुक्कों से पीटा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
पीड़ित की शिकायत पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपियों अन्नू उर्फ सुमित और विजय चौधरी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।