दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कोचिंग सेंटर के बाहर और अंदर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कार में आए हमलावरों ने हॉकी, बेसबॉल बैट और डंडों से छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। इस हमले में कई छात्राएं घबराकर इधर-उधर भागती नजर आईं। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना सुबह 9:27 बजे आनंद नगर के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर की है। बताया जा रहा है कि हमलावर पुरानी छावनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने पहले से तैयारी कर रखी थी और हथियारों के साथ कोचिंग सेंटर में घुस गए। पुलिस को पहले इस घटना की जानकारी नहीं थी और जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तब जाकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।
हमले के बाद छात्राओं में डर का माहौल है। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर लड़कियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। उन्होंने कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ भी की। किसी ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस घटना को दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब हरकत में आई है।
थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए तीन सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसमें साफ दिख रहा है कि कार में आए बदमाशों के हाथों में डंडे थे और उन्होंने जो सामने आया, उस पर हमला कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस का ढीला रवैया सवाल खड़े कर रहा है। दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर में घुसकर छात्रों पर हमला होना, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।