Jabalpur News: वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर 1700 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग 1000 रुपए वार्षिक वेतन वृद्धि के तत्काल भुगतान की है। प्रदर्शन में 1700 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की।

सीटू की प्रदेश महासचिव पूजा कनौजिया ने बताया कि जबलपुर की 1700 आशा कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान की गई घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित हैं और अब तक इन पर अमल नहीं किया गया है।

कनौजिया ने आरोप लगाया कि विभागीय और प्रशासनिक अधिकारी आदेशों में हेरफेर कर रहे हैं। वे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की 80,000 आशा कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रदेश शासन के नाम सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post