दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना की SAF 2 बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरक्षक जानकी प्रसाद, जो कि मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात है, उसे इस वीडियो में राइफल से हवाई फायरिंग करते देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर पहले भी पोस्ट कर चुका है तस्वीरें
रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान के अनुसार, आरक्षक जानकी प्रसाद इससे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिनमें वह बंदूक और अन्य हथियारों के साथ नजर आ रहा है।
मुरैना में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध
मुरैना जिला प्रशासन ने हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करता है या हर्ष फायरिंग करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेजने और शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने तक का प्रावधान है।
11 शस्त्र लाइसेंस हाल ही में निलंबित
पुलिस प्रशासन की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने हाल ही में 11 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं। इन मामलों में लाइसेंस धारकों ने सोशल मीडिया पर हथियारों का अनुचित प्रदर्शन किया था।
वीडियो 2022 का, होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर जब महापौर शारदा सोलंकी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि वायरल वीडियो वर्ष 2022 का है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।