दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर चौराहे स्थित एम.पी. ऑनलाइन सेंटर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत पर जबलपुर के बेलबाग थाना में संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील रांझी ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि आरोपी जुबेर मलिक मंसूरी द्वारा अनधिकृत रूप से दुकान में प्रवेश कर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की गई और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई।
6 फरवरी 2025 को हुई जांच में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को सेंटर में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों के हस्ताक्षर युक्त कोरे दाखिल खारिज पंजियां, जाति प्रमाण पत्र पंजी व अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले। संदेह के आधार पर दुकान को सील कर दिया गया था।
11 फरवरी को जब पुलिस व प्रशासनिक दल ने दुकान की दोबारा जांच की, तो पाया गया कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। पूछताछ में संचालक जुबेर मलिक ने कबूल किया कि उसने पीछे की खिड़की से घुसकर दस्तावेज निकाल लिए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जुबेर मलिक मंसूरी के खिलाफ धारा 329(4), 238.221 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
इस घटना को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।