दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16 फरवरी को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं वर्तमान में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार भार्गव ने आज जबलपुर शहर में बनाये गये कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।
निरीक्षण के दौरान डॉ भार्गव ने परीक्षा केंद्रों पर किये गये सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के मद्देनजर सहायक कोऑर्डिनेटर बनाये गये अधिकारियों एवं केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिये। डॉ. भार्गव ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय एवं अगोपनीय सामग्री के वितरण तथा परीक्षा के तुरंत बाद इनकी वापसी की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिये जबलपुर शहर में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं । जिनमें आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित परीक्षा में 7 हजार 610 परीक्षार्थी में से प्रथम सत्र में 5 हजार 379 परीक्षार्थी तथा द्वितीय सत्र में 5 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये जबलपुर शहर में बनाये गये परीक्षा केंद्रों के लिये नियुक्त संभागीय प्रेक्षक डॉ अशोक कुमार भार्गव ने आज रविवार को जिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, उनमें शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल तहसीलचौक जबलपुर, शासकीय मानकुंवर बाई कला और वाणिज्य महाविद्यालय नेपियर टाउन, शासकीय कलानिकेतन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिविल लाईन, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल राइट टाउन, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यौहार बाग घमापुर, शासकीय गृह विज्ञान और विज्ञान महाविद्यालय नेपियर टाउन, हितकारिणी महिला महाविद्यालय करमचंद चौक, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूटर ऑफ हायर एजुकेशन गोल बाजार, श्री गुरूनानक महिला महाविद्यालय मढ़ाताल और सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाईन शामिल हैं। इसके साथ ही उड़न दस्ता दल द्वारा भी सतत् रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।