Jabalpur News: बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई, 18 संपत्तियां कुर्क, 3 दिन में भुगतान नहीं तो होगी नीलामी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम ने 138 करोड़ रुपये की बकाया वसूली के लिए सख्त कदम उठाते हुए 18 बड़े बकायेदारों की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं। निगम ने बकायेदारों को 3 दिन का नोटिस जारी किया है, जिसमें तय समयसीमा के भीतर राशि जमा नहीं करने पर कुर्क संपत्तियों की नीलामी की चेतावनी दी गई है।

इस वसूली अभियान में राजस्व अमला, अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त और विभागीय प्रमुख शामिल हैं। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने बकायेदारों से समय पर भुगतान करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर भुगतान करने से बकायेदार अतिरिक्त अधिभार से बच सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post