दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुस्लिम लीगल एड एण्ड वेलफेयर सोसायटी के 5 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को फलक पैलेस घंटाघर में बड़ी भव्यता से स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान कर गरीबो बेसहारों की मदद एवं समाज की सेवा का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष एड.शबाब खान एवं सचिव फिरोज अंसारी ने 5 स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहां की इस संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य गरीबों बेसहारों की मदद एवं समाज में व्याप्त शिक्षा की कमी को दूर करना है एवं समाज को शिक्षित और एकजुट बनाकर इस देश की सेवा करना है उन्होंने कहा कि आज सोसायटी के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी मिलकर समाज को शिक्षित करते हुए इस देश के विकास में अपना योगदान दें कार्यक्रम में संस्था के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि प्राप्त इम्तियाज हुसैन,मो.अली, अहादुल्लाह उस्मानी,कादिर खान समेत अन्य का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शबाब खान, रिजवान खान, फिरोज अंसारी,शेख अजीम,सलीम खान,मासूम खान,मो.शाकिर, सादिक कादरी,जफर खान,मुईन खान, शफी खान,रहीस खान, मो.आदिल, मोहतिसिम खान मोनू, मो.अल्तमस,मुबारिक खान, शाहिद अली,अफजाल रहमानी,मो.इरफान आदि उपस्थित रहे।