दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला माता गुजरी बाई कॉलेज का है, जहां छात्राओं और टीचर्स को कॉल कर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। ठग खुद को कॉलेज का अकाउंट ऑफिसर बताकर लिंक भेजते हैं और पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं। इस फर्जीवाड़े में एक छात्रा ठगी का शिकार हो गई और 8 हजार रुपए गवां बैठी।
एनसीसी ऑफिसर को भी आया कॉल, तुरंत दर्ज कराई शिकायत
कॉलेज की एनसीसी ऑफिसर भारती तिवारी को भी साइबर ठग ने कॉल किया। उसने खुद को कॉलेज का अकाउंट ऑफिसर बताते हुए फीस जमा करने की बात कही। भारती ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कॉल काटा और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई।
छात्राओं के नंबर लीक होने की आशंका
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता झा ने कहा कि कॉलेज में फीस मैन्युअली जमा होती है, ऑनलाइन नहीं। ऐसे में साइबर ठगों का यह दावा झूठा साबित होता है। लेकिन लगातार हो रहे कॉल्स से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि छात्राओं और टीचर्स का डेटा लीक हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होंगे ठग गिरफ्तार
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, ओमती थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस साइबर ठगों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
पहले भी 70 छात्राएं हुई थीं ठगी का शिकार
इससे पहले मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को भी ठगों ने पोर्न वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया था। उनसे पैसे वसूलने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने तब भी जांच शुरू की थी, लेकिन ठगों का पता नहीं चला।
साइबर अपराध से बचाव:
अनजान कॉल्स को नजरअंदाज करें।
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत करें।
कॉलेज प्रशासन से पहले पुष्टि करें, फिर ही कोई पेमेंट करें।