दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑनलाइन शादी की तलाश कर रहे लोगों को अब मेट्रीमोनियल साइट्स पर भी साइबर ठगों का खतरा सताने लगा है। ठग युवक-युवतियों की फर्जी तस्वीरें और प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। जैसे ही कोई प्रोफाइल पसंद करता है, ठगी का खेल शुरू हो जाता है। पहले पंजीयन के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं और फिर फोन पर बातचीत कराने के लिए अलग से शुल्क लिया जाता है। कई बार फोन पर बात करने वाले लोग भी फर्जी होते हैं।
रकम नहीं लौटाते ठग
जब रिश्ता तय नहीं होता, तो जमा की गई राशि वापस मांगने पर साइट्स के ऑपरेटर्स पैसे लौटाने से इंकार कर देते हैं। वे इसे कंपनी की पॉलिसी बताकर रिफंड से बचते हैं। जब कोई पुलिस में शिकायत की धमकी देता है, तो मामूली रकम लौटाकर मामले को शांत करने की कोशिश की जाती है।
केस-01: खुद को इंजीनियर बताकर ऐंठे 86,700 रुपये
मेट्रीमोनियल साइट पर एक युवक ने खुद को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) में डिवीजनल इंजीनियर और पिता को प्रोजेक्ट डायरेक्टर बताकर एक युवती के पिता से शादी की बात की। रिश्ता तय होने पर उसने उनसे 86,700 रुपये ले लिए। बाद में ठगी का पता चलने पर जबलपुर के आधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस ने 2024 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
केस-02: रक्षा मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर 4.61 लाख की ठगी
रायसेन निवासी नितिन पाल ने मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी बायोडाटा अपलोड किया और खुद को लखनऊ निवासी युवती को रक्षा मंत्रालय में कार्यरत बताया। विश्वास दिलाने के लिए उसने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भी भेजा। जब विवाह तय हो गया, तो उसने युवती से कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। युवती ने विश्वास करके 4.61 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद नितिन ने बातचीत बंद कर दी। ठगी की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने पिछले साल उसे सिविल लाइंस के होटल से गिरफ्तार किया था।
सावधानी जरूरी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय मेट्रीमोनियल साइट्स पर ही पंजीयन कराना चाहिए। कई साइट्स युवक-युवतियों की फर्जी तस्वीरें और झूठे प्रोफाइल दिखाकर लोगों से पैसा ऐंठती हैं। ऐसे मामलों में कई बार बड़ी ठगी की वारदातें भी सामने आती हैं। ऑनलाइन शादी की तलाश करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है।