दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मंडी मदार टेकरी निवासी 23 वर्षीय सना बानो की शादी चार साल पहले मोहम्मद राशि से हुई थी। 22 फरवरी को उसने जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत रद्दी चौकी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात सना की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हर संभव एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।