Jabalpur News: कोर्ट से जेल वारंट जारी होते ही फरार हुआ कुख्यात बदमाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिला कोर्ट से गुरुवार को एक कुख्यात बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बेलबाग थाने के अपराधी गोलू उर्फ बादल ने 2017 के एक मामले में सरेंडर किया था, लेकिन जैसे ही कोर्ट ने उसकी जमानत निरस्त कर जेल वारंट जारी किया, वह भाग निकला। पुलिस ने इस घटना के बाद तुरंत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सरेंडर के बहाने कोर्ट पहुंचा, वारंट जारी होते ही हुआ फरार

गोलू उर्फ बादल पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, अवैध वसूली, अड़ीबाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस उसे लंबे समय से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे वह कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने जेल वारंट जारी कर दिया।

जैसे ही वारंट जारी हुआ, गोलू कोर्ट परिसर से भाग निकला। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, वह काफी दूर निकल चुका था। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने की घेराबंदी, तलाश जारी

जानकारी मिलते ही ओमती थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और फरार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शहरभर में अलर्ट जारी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post