Jabalpur News: कुख्यात बदमाश नागपुर से गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल को नागपुर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि शातिर बदमाश बड्डू उर्फ अंकित पटेल के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, अवैध वसूली, मारपीट, तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों प्रकरण दर्ज थे और उसके विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी

लेकिन वह लंबे अरसे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा थ । जिसको पकड़ने के लिए एसपी संपत उपाध्याया के निर्देश में टीम गठित कर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी कड़ी में मुखबिरों ने सूचना दी कि वह नागपुर में फरारी काट रहा है, जहां टीम ने दबिश दी और उसे पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post