Jabalpur News: अब वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप उद्यान के नाम से जाना जाएगा एकता नगर उद्यान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर स्थित एकता नगर उद्यान का नाम अब वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप उद्यान होगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की लंबे समय से मांग थी कि महाराणा प्रताप जी के नाम पर क्षेत्र में एक उद्यान हो। इस मांग को पूरा करने के लिए विवेकानंद वार्ड की पार्षद सोनिया रंजीत सिंह ने लगातार प्रयास किए, जिसके बाद एमआईसी से एकता नगर पार्क का नाम बदलने की स्वीकृति मिली। इस उपलब्धि पर महासभा के अमित सिंह बैस, शिवेंद्र सिंह गौर, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, जयवीर सिंह, अर्जुन सिंह सोमवंशी और नीतीश परिहार ने पार्षद सोनिया रंजीत सिंह से भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post