Instagram: अब इंस्टाग्राम पर इन लोगों की खैर नहीं !

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को खराब कमेंट्स से राहत देने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी कमेंट को ‘डिसलाइक’ कर सकेंगे, लेकिन इसकी जानकारी कमेंट करने वाले को नहीं होगी। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर कमेंट सेक्शन को और अधिक सुरक्षित और पॉजिटिव बनाना है।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस नए फीचर की मदद से खराब और अनचाहे कमेंट्स को कम प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी कमेंट को बार-बार डिसलाइक किया जाता है, तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे चला जाएगा। इससे ट्रोलिंग और नेगेटिविटी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

मेटा (Meta) रोमांस स्कैम रोकने के लिए भी एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर संदिग्ध प्रोफाइल्स के खिलाफ चेतावनी जारी करेगा। अगर कोई यूजर किसी ऐसे अकाउंट से बातचीत करने जा रहा है जो पहले किसी स्कैम में शामिल रहा है, तो उसे पहले ही एक सेफ्टी नोटिस मिल जाएगा। शुरुआत में यह फीचर इंस्टाग्राम पर आएगा और बाद में इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी लागू किया जा सकता है।

ये दोनों फीचर्स इंस्टाग्राम को एक सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेंगे। खासकर उन लोगों के लिए जो ट्रोलिंग और साइबर क्राइम से बचना चाहते हैं। इंस्टाग्राम का यह कदम सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को और भी पॉजिटिव बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post