Jabalpur News: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं दी श्रद्धांजलि

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की छठवीं बरसी के अवसर पर एनएसयूआई जबलपुर द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसयूआई पदाधिकारी अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में कांचघर चौक पर संपन्न हुआ, जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला ने कहा आज का दिन हमें उन वीर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। उनकी शहादत को हम कभी भुला नहीं सकते। यह केवल एक दिन का स्मरण नहीं, बल्कि उन वीरों के बलिदान को नमन करने और उनकी राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का अवसर भी है।"

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने हमेशा ही देश का गौरव बढ़ाया है और दुश्मनों के नापाक इरादों को नाकाम किया है। पुलवामा की घटना इस बात का प्रमाण है कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते। भले ही कोई भी ताकत भारत की अखंडता को कमजोर करने का प्रयास करे, लेकिन भारतीय सेना और सैनिक उनके मंसूबों को ध्वस्त करते रहेंगे।इस कैंडल मार्च के माध्यम से एनएसयूआई ने देशभक्ति, एकता और शहीदों के सम्मान का संदेश दिया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और देश की सेवा व समाजहित के कार्यों में सदैव अग्रसर रहेंगे।

इस अवसर पर एनएसयूआई के सागर शुक्ला, अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम,शफी खान,अंकित शुक्ला,गोल्डी पांडे, अंकित कोरी,सनी महाजन, साहिल‌ रजक, एजाज अंसारी, योग ठाकुर,साहिल यूके आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post