Jabalpur News: कथावाचक के समर्थन में ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, बोले- पटेल जाति की होने की वजह से लोग नहीं होने देना चाहते हैं कथा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम रेपुरा में 24 फरवरी से प्रस्तावित भागवत कथा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक देविका किशोरी, जो पटेल समाज से संबंध रखती हैं, को कथावाचन से रोके जाने का आरोप लगाया गया है। इस विरोध के खिलाफ ओबीसी महासभा ने रविवार को थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया।

ग्राम इमलई निवासी देविका किशोरी ने बताया कि वह पिछले 4-5 वर्षों से कथावाचन कर रही हैं। इस बार रेपुरा गांव में उनकी कथा प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ स्थानीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका तर्क है कि कथा वाचन केवल ब्राह्मण समाज के लोगों को ही करना चाहिए।

इस घटना के विरोध में ओबीसी महासभा के सदस्य पनागर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भेदभाव जातिगत आधार पर किया जा रहा है, जो अनुचित है। महासभा के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि कथा को बिना किसी बाधा के संपन्न होने दिया जाए।

पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि उचित समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post