दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक को उसके ही दोस्तों ने 24 घंटे तक बंधक बनाकर अश्लील वीडियो शूट किया और फिरौती के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की। आरोपियों ने पीड़ित के भाई को क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने रविवार रात दबिश देकर युवक को छुड़ाया और आरोपियों को हिरासत में लिया।
मुरैना के कैलारस निवासी युवक मोबाइल ठीक कराने ग्वालियर आया था, जहां उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर बने दोस्तों से हुई। बाद में कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंचे और कट्टा अड़ाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पैसे न मिलने पर उन्होंने पीड़ित के भाई से संपर्क कर फिरौती मांगी।
परिवार की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस की घेराबंदी के कारण आरोपियों ने पहले ही मोबाइल से वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए थे।
शुरुआत में कैलारस और ग्वालियर पुलिस मामले को एक-दूसरे पर टाल रही थी, लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित मुक्त कराया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल की जांच कर रही है।